
आपके नए साल के जश्न को मौसम कर सकता है किरकिरा, अगले तीन दिन जमकर बरसेंगें बादल
देहरादून: उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार बर्फबारी का कहर जारी है। लगातार हो रही बर्फबारी से अब खून जमाने वाली ठंड पड़ रही है। पहाड़ी क्षेत्रों के साथ-साथ अब मैदानी क्षेत्रों में भी तापमान में काफी गिरावट आ गई है। वही मौसम विभाग ने एक बार फिर चेतावनी जारी की है कि एक से तीन जनवरी तक हल्की से बारिश हो सकती है। मौैसम में साल के पहले दिन हो रहे बदलाव के कारण अब न्यू ईयर का मचा खराब भी हो सकता है।
यह भी पढ़ें: टिहरी: कड़ाके की ठंड से बचने के लिए बंद कमरे में जलाई थी अंगीठी, सुबह कमरे में मिली लाश
रविवार को उत्तरकाशी, जोशीमठ, मसूरी, देहरादून, टिहरी, हरिद्वार, मुक्तेश्वर, नैनीताल, चंपावत, पंतनगर क्षेत्र का तापमान एक से चार डिग्री के बीच रिकॉर्ड किया गया। पिथौरागढ़, अल्मोड़ा समेत कुछ शहरों में तापमान शून्य के आसपास बना हुआ है। मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि नए साल पर मौसम साफ रहने का अनुमान है। हालांकि एक जनवरी की रात से बादल छाने और हल्की बारिश होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि तीन जनवरी तक प्रदेश में बारिश का मौसम बना रहेगा। इस दौरान ज्यादातर क्षेत्रों में बादल छाए रह सकते हैं।