
लगातार हो रही बारिश से यमुनोत्री हाईवे अवरूद्ध,सैकड़ों यात्री फंसे…
उत्तराखंड में जहां बारिश से पहाड़ी क्षेत्रों में मौसम सुहाना हो गया है। तो वही अब यह बारिश लोगों के लिए आफत बनती जा रही है। आपको बात दे कि यमुनोत्री धाम में भी पिछले दो दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश अब लोगों के लिए मुसीबत बनती जा रही है।
लगातार हो रही बारिश के कारण हाईवे डबरकोट में अवरूद्व हो गया है। दोनों ओर सैकड़ों यात्री फंसे हुए हैं। बारिश होने के कारण पहाड़ी से लगातार पत्थर और मलबा मार्ग पर आ रहा है। जिस कारण हाईवे खोलने के प्रयास शुरू नहीं हो पा रहे हैं। पिछले तीन दिनों से हो रही झमाझम बारिश ने यहां ठंडक ला दी है।
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में प्रदेश के छह जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। इसके साथ ही सभी विभागों को सतर्क रहने और लोगों से सुरक्षित जगह पर रहने की अपील की गई है। वही तीन दिन से राजधानी देहरादून में भी बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है।
शनिवार से रुक-रुक कर हो रही बारिश सोमवार की सुबह भी जारी रही। लगातार हो रही बारिश से दूनवासी दहशत में आ गए हैं। वहीं चारधाम और पिथौरागढ़ की ऊंची पहाड़ियों में हुए हिमपात से तापमान में काफी गिरावट आ गई है।