क्या सच साबित होगा एग्जिट पोल? एक बार फिर आएगी मोदी लहर, पढ़िए पूरी खबर
दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 के लिए मतदान अब पूरी तरह से समाप्त हो गए हैं। सभी उमीदवारों की किस्मत एवीएम मशीन में कैद हो गई है, साथ ही अब सभी की निगाहें 23 मई का इंतजार कर रही है, जब वोटों की गिनती होगी और सामने आएगा कि क्या एक बार फिर से मोदी सरकार जनता के बीच आएगी या फिर मोदी सरकार सत्ता से बेदखल हो जाएगी।
यह भी पढ़ें: यूपी की 13 सीटों पर मतदान जारी, जानें अभी तक कितने प्रतिशत लोगों ने किया मतदान
लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान के बाद विभिन्न एजेंसियों के एक्जिट पोल समाने आ गए हैं। लगभग सभी एग्जिट पोल में एक बार फिर बीजेपी-एनडीए की भारी जीत और मोदी सरकार बनाने का अनुमान लगाया गया है। बहरहाल अभी 23 मई का दिन बाकि है जिसमें यह पता चल जाएगा कि इस बार किस पार्टी के सर जीत का ताज सजेगा और कौन सी पार्टी जनता की उम्मीदों पर उतरेगी। वही बात अगर इंडिया टुडे-एक्सिस-माई-इंडिया एग्जिट पोल कि करें तो इंडिया टुडे ने अनुमान जताया है कि अब तक के सबसे बड़े सर्वे में 742,187 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। सर्वे के मुताबिक बीजेपी और उसके सहयोगियों को 542 लोकसभा सीटों में से 339 और 365 सीटों के बीच मिलने जा रही हैं।