ये कैसा चालान… कार में बैठे लोगों का हेलमेट नहीं पहनने पर कर दिया चालान
लखनऊ: New Motor Vehicle Act 2019 के लागू होने के बाद से चालान को लेकर अजब-गजब मामले सामने आ रहे हैं। यातायात पुलिस कहीं ऑटो में सीट बेल्ट खोज रही है तो कहीं बस ड्राइवर का हेलमेट चेक किया जा रहा है।
वहीं लखनऊ में पुलिसकर्मियों के मोबाइल भी गजब चालान कर दे रहे है। चालान घर पहुंचने के बाद कार मालिक के होश उड़ गए। महानगर निवासी विज्ञानपुरी विस्तार सेक्टर-सी निवासी साधना सिंह के पास कार है। साधना के मुताबिक, 11 जुलाई को उनकी कार का चालान चिनहट इलाके में कटा। यातायात पुलिस लाइन से जो चालान गया है, उसमें उनकी गलती बताई गई कि कार में गहरे काले रंग की फिल्म लगी थी। वहीं उन्होंने कार चलाते समय हेलमेट भी नहीं पहना था।
ई-चालान का लिफाफा घर पहुंचने के बाद उन्होंने इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से करने की तैयारी की। चालान मिलने के बाद उनका परिवार परेशान हो गया। परिवारीजनों के मुताबिक यातायात पुलिस की इस मनमाने रवैये के खिलाफ वे कोर्ट जाएंगे।
ये भी पढ़ें: एक साथ मंच साझा करेंगे पीएम मोदी- डोनाल्ड ट्रंप, ‘हाउडी मोदी’ पर ट्वीट कर ट्रंप को कहा शुक्रिया