बद्रीनाथ-केदारनाथ धाम में मौसम ने बदली करवट,बारिश-ओलावृष्टि से बढ़ी ठंड
बदरीनाथ: उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में मौसम ने अचानक करवट बदल दी है। जिसके चलते पहाड़ों में अब हल्की ठंड का एहसास होने लगा है। वही बदरीनाथ धाम में भी अब मौैसम सुहाना हो गया है। बुधवार शाम बद्रीनाथ धाम धाम में सजीन की पहली बर्फबारी से तीर्थीयात्रियों के चेहरे खिल उठे। धाम में सुबह धूप खिली थी, लेकिन दोपहर बाद अचानक मौसम बदला और दोपहर तीन बजे से बर्फबारी शुरू हो गयी। तीर्थयात्रियों ने भी बर्फबारी का खूब लुत्फ उठाया।
वहीं केंदारनाथ धाम में भी बारिश और ओलावृष्टि से ठंड बढ़ गई है। केदारनाथ में दिनभर में कई बार रुक-रुककर ओलावृष्टि और बारिश हो रही है। जबकि ऊपरी पहाडिय़ों पर जमकर हिमपात हो रहा है। धाम में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इधर, जिला मुख्यालय सहित निचले इलाकों में हल्के बादल छाए हुए हैं।
सुबह से केदारनाथ में आसमान साफ था और गुनगुनी धूप खिली रही। लेकिन दोपहर बाद 12.30 से धाम में अचानक काले बादल घिरते ही तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि होने लगी। करीब 15 मिनट बाद मौसम में कुछ सुधार हुआ। लेकिन सवा एक बजे से दोबारा रुक-रुककर 15 से 20 मिनट के लिए मंदिर क्षेत्र से रुद्रा प्वाइंट तक बारिश व ओलावृष्टि का क्रम बना रहा।