Video: उत्तराखंड पुलिस की इस महिला सिपाही का दिल छू लेने वाला गीत, YOUTUBE पर गाने को मिल रही वाहवाही
देहरादून : आज के ज़माने की बेटियाँ किसी भी मायने में बेटों से कम नहीं है। इस बात को देश की लाखों करोड़ों बेटियां अपने हुनर और जज्बे से साबित किया है। हत्या और बेटियों को शिक्षा से वंचित रखने जैसी कई रूढ़ियों को वह समाज से धीरे-धीरे उखाड़ फेंकने काम कर रही हैं।
ज़रूर पढ़ें : उत्तराखंड में पकड़ा गया अवैध रूप से रह रहा चीनी नागरिक, पूछताछ के बाद बाताया ये सच
ऐसा ही एक अद्भुत काम उत्तराखण्ड पुलिस की बेटी सोनिया जोशी ने किया है। जो भारत सरकार की योजना बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेश बड़े ही सुरीले अंदाज में दे रही हैं। आपको बता दे कि कर्णप्रयाग में तैनात उत्तराखंड पुलिस की महिला सिपाही सोनिया जोशी ने एक खूबसूरत गीत पेश किया है। सोनिया जोशी को ड्यूटी से थोड़ा सा वक्त मिलता है, तो वो संगीत के रियाज़ में जुट जाती हैं। वहीं उन्होंने कन्या भ्रूण हत्या जैसे संवेदनशील मुद्दे पर एक खूबसूरत गीत को आवाज दी है। यूट्यूब पर रिलीज होने के महज 24 घंटे के भीतर ही सोनिया के वीडियो को हजारों लोग देख चुके हैं।