VIDEO: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच को Rishabh Pant ने इस अदांज में बनाया यादगार
ऑस्ट्रेलिया: टीम इंडिया ने सिडनी टेस्ट में अपना जलवा बिखेरा है। यह ऑस्ट्रेलिआई टेस्ट सीरीज ऋषभ पंत के लिए एक अनोखा एक्पीरियंस रहा होगा। और हो भी क्यों ना। ऋषभ पंत की बात ही निराली है। ऐसा ही एक किस्सा ऋषभ पंत ने चौथे टेस्ट के दूसरा दिन किया। ऋषभ पंत और जडेजा पिच पर थे। पंत ने ड्रिंक्स के दौरान जो किया उसे देखकर फिटनेस फ्रीक्स भी हैरान रह गए। ड्रिंक्स तक ऋषभ के 50 रन पूरे हो चुके थे और यह बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में पंत की पहली फिफ्टी भी थी।
यह भी पढ़ें: अपनी शादी को लेकर सलमान खान ने कपिल के शो मे कही ये बात, पढ़िए पूरी खबर
जिससे पंत काफी खुश थे। और इसका इज़हार उन्होंने ड्रिंक्स के दौरान किया। लेटे हुए पंत अद्भुत सी जंप लगाकर उठ खड़े हुए। भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत भले ही टीम के सबसे युवा खिलाड़ी हो लेकिन नए साल के दिन इस विकेटकीपर ने यह साबित किया किया कि वो छोटे बच्चों के साथ काफी सहज है। जिससे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन की पत्नी भी खुश दिखी। पेन की पत्नी बोन्नी ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो साझा किया जिसमें ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन के घर आयोजित कार्यक्रम के दौरान पंत पेन के बच्चों को गोद में उठाकर मुस्कुरा रहे हैं।
बोन्नी खुद भी इस तस्वीर में दिख रहीं है। उन्होंने तस्वीर के साथ लिखा ‘बेस्ट बेबीसिटर’। बता दे इससे पहले दोनों खिलाड़ियों ने मेलबर्न टेस्ट के दौरान एक दूसरे पर छींटाकशी की थी। वनडे टीम में महेंद्र सिंह धोनी को शामिल किये जाने का हवाला देते हुए पेन ने कहा था, ‘एम एस वनडे टीम में लौट आया है। इस बच्चे को होबार्ट हरीकेंस भेज देना चाहिये। इससे होबार्ट जैसे खूबसूरत शहर में छुट्टियां बिताने का मौका भी मिलेगा। वहीं उन्होंने पंत से पूछा कि क्या वो बच्चे खिला सकते है। वो अपनी पत्नी को सिनेमा ले जाएगें। तब तक क्या रिऋभ उनके बच्चे खिला सकेंगे। वहीं हमारे रिऋभ भईया का पंत पावर जाग उठा और वो ये चैलेंज एक्सप्ट करते हुए टिम के परिवार के पास जा पंहुचे।