Video: राजनाथ सिंह ने लड़ाकू विमान तेजस में भरी उड़ान, तेजस में बैठने वाले पहले रक्षामंत्री
बेंगलुरु: बेंगलुरु में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने स्वदेशी लड़ाकू विमान ‘तेजस’ में उड़ान भरी। यह पहली बार है जब देश के रक्षा मंत्री ने स्वदेशी लड़ाकू विमान ‘तेजस’ में उड़ान भरी। राजनाथ सिंह करीब आधे घंटे तेजस विमान में ही रहे।
आपको बता दें कि तीन साल पहले ही तेजस को वायु सेना में शामिल किया गया था। अब तेजस का अपग्रेड वर्जन भी आने वाला है। तेजस हल्का लड़ाकू विमान है, जिसे हिंदुस्तान एरोनोटिक्स लिमिटेड (HAL) ने तैयार किया है। 83 तेजस विमानों के लिए एचएएल को करीब 45 हजार करोड़ रुपए मिलेंगे।
Raksha Mantri Shri @rajnathsingh is ready for a sortie on the LCA ‘Tejas’ in Bengaluru. He is the first Defence Minister to fly this indigenous multi-role fighter. pic.twitter.com/tJiCJCusr5
— रक्षा मंत्री कार्यालय/ RMO India (@DefenceMinIndia) September 19, 2019
जानिए क्या हैं तेजस की खूबियां…
- तेजस हवा से हवा में और हवा से जमीन पर मिसाइल दाग सकता है।
- इसमें एंटीशिप मिसाइल, बम और रॉकेट भी लगाए जा सकते हैं।
- तेजस 42% कार्बन फाइबर, 43% एल्यूमीनियम एलॉय और टाइटेनियम से बनाया गया है।
- तेजस सिंगल सीटर पायलट वाला विमान है, लेकिन इसका ट्रेनर वेरिएंट 2 सीटर है।
- यह अब तक करीब 3500 बार उड़ान भर चुका है।
- तेजस एक बार में 54 हजार फीट की ऊंचाई तक उड़ान भर सकता है।
- LCA तेजस को विकसित करने की कुल लागत 7 हजार करोड़ रुपए रही है।
#WATCH Defence Minister Rajnath Singh finishes 30-minute sortie in Light Combat Aircraft (LCA) Tejas, in Bengaluru. He is the first ever Defence Minister to fly in the indigenous LCA Tejas. pic.twitter.com/VkYnv9cikd
— ANI (@ANI) September 19, 2019
ये भी पढ़ें: ड्राइविंग लाइसेंस के लेकर हुए ये नए बदलाव…