
VIDEO: लातेहार में करमा से प्रकृति की हुई आराधना, धूमधाम से हुआ समापन
रिपोर्ट: बद्री गुप्ता
लोहरदगा: प्रकृति की अराधना में हर कोई डूबा नजर आया। प्रकृति पर्व करमा का त्योहार जिले भर में उल्लास, आस्था और विश्वास के साथ मनाया गया।
बता दे कि लातेहार जिला के महुआडांड़, नेतरहाट, चंदवा,बालुमाथ, बरवाडीह, लातेहार,गारु, हेरहंज वह बरियातू प्रखण्डों में अच्छी फसल और भाइयों की लंबी उम्र की कामना का पर्व है। सरना समाज की ओर से सरना में हिन्दू महिलाओं के द्वारा करम पर्व का आयोजन धर्मावलंबी के द्वारा किया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में कुंवारी कन्याओं ने उपवास रखकर भाई की सलामती के लिए करम देवता का पूजा अर्चना किया।
यह पर्व भादो मास के एकादशी के दिन मनाया जाता है। करमा पर्व आदिवासियों का प्रमुख त्यौहार है। आदिवासी एवं हिन्दू समुदाय के सभी लोग इस पर्व को बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं और प्रकृति की रक्षा करने का संदेश भी देते हैं। करम पूजा अपनी धरती अपनी संस्कृति से जुडे़ रहने के साथ-साथ भाई और बहन के बीच के स्नेह का प्रतीक है। यह त्योहार संदेश देता है कि हमारा जीवन एकाकी नहीं बल्कि ईश्वर प्रकृति की ओर एक दूसरे से जुड़ा हुआ है। करम पर्व प्रकृति से जुड़ा पर्व है। यह पूजा अच्छी बारिश के साथ-साथ अच्छी फसल हो इसके लिए भी की जाती है।
ये भी पढ़ें: माँ ने अपने इलाज के लिए बेचा नवजात को लेकिन फिर भी किस्मत को था कुछ और मंजूर…