Video: जानिए कौन है वो जिससे मिलने के लिए दौड़ पड़ी जया बच्चन…
संदीप खोसला और अबू जानी ने गुरुवार रात इंडस्ट्री में 33 साल पूरे होने का जश्न मनाया। इस मौके पर बॉलीवुड की तमाम दिग्गज हस्तियां मौजूद रहीं। कार्यक्रम में जया बच्चन, अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन से लेकर शनाया कपूर, ट्विंकल खन्ना और करण जौहर समेत तमाम सितारे शामिल हुए। इस इवेंट में जया बच्चन अपनी नातिन के कथित बॉयफ्रेंड मीजान से गले लगकर मिलीं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
https://www.instagram.com/p/B2GO0P_hY5a/
इस वीडियो की इसलिए भी ज्यादा चर्चा हो रही है, क्योंकि मीजान जाफरी का नाम अमिताभ-जया बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा के साथ जोड़ा जाता रहा है। कहा जाता है कि श्वेता मीजान जाफरी को डेट कर रही हैं। ऐसे में जया बच्चन का भागकर मीजान से गले मिलना सबको हैरान कर रहा है।