
VIDEO: मजेदार है फिल्म टोटल धमाल का ट्रेलर, एक साथ कॉमेडी करते दिखे दर्जनों सितारें
मुबंई: करीब 12 साल पहले आई सुपरहिट कॉमेडी फिल्म धमाल अब अपने तीसरे भाग में पहुंच गई है और दावा किया गया है कि इस बार टोटल धमाल होने वाला है l इंद्र कुमार की कॉमेडी सीरीज़ का तीसरा भाग यानि फिल्म टोटल धमाल का ट्रेलर आज सोमवार को जारी कर दिया गया है l
सिनेमा के परदे पर अपने अभिनय से दिलों को लूटने वाली बॉलीवुड की दिलकश जोड़ी यानि अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित करीब 17 साल बाद बड़े परदे पर वापसी करने जा रहे हैं फिल्म टोटल धमाल से जिसमें अजय देवगन लीड रोल में हैं और इस फिल्म के प्रोड्यूसर भी l 22 फरवरी को रिलीज़ होने जा रही इस फिल्म को वाइल्ड एडवेंचर कॉमेडी का नाम दिया गया है l फिल्म के ट्रेलर को यहां देखा जा सकता है –