VIDEO: कपिल के रिसेप्शन में कैमरे में कैद हुई ‘धर्मेंद्र-जीतेंद्र’ की जोड़ी, इस अंदाज में मिले दो पुराने यार
दिल्ली: कॉमेडियन कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ का रिसेप्शन सोमवार को मुंबई में आयोजित किया गया। कपिल शर्मा के मुंबई रिसेप्शन में कई बॉलीवुड व टीवी स्टार्स शामिल हुए। कपिल ने बॉलीवुड के मशहूर एक्टर धर्मेंद्र और जीतेंद्र को भी अपने रिसेप्शन में इनवाइट किया था। जब बॉलीवुड दिग्गज स्टार्स धर्मेंद्र-जीतेंद्र कैमरे के सामने पहुंचे तो दोनों का धांसू अंदाज देखने लायक था।
https://www.instagram.com/p/BrxxrmSDZv_/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again
धर्मेंद्र हमेशा अपने अंदाज में दिखाई दिए। उन्होंने पापराजी के सामने जीतेंद्र के हाथ में हाथ डालकर फोटो खिंचवाई। फिलहाल यह तस्वीर काफी समय बाद देखने को मिली। अपने समय के बॉलीवुड के बादशाह धर्मेंद्र से कपिल शर्मा इसलिए भी काफी अटैच हैं, क्योंकि वह ‘कॉमेडी नाइट विद कपिल शर्मा’ पर पहले मेहमान थे।