VIDEO: पतंजलि के CEO आचार्य बालकृष्ण की तबीयत के बारे में बाबा रामदेव ने किया ये खुलासा…
हरिद्वार : पतंजलि के CEO आचार्य बालकृष्ण का स्वास्थ्य अब पहले से बेहतर है। उनकी यह हालत फूड प्वाइजनिंग के वजह से हुई थी। यह दावा खुद योग गुरु स्वामी रामदेव ने विडियो के माध्यम से किया है। साथ ही AIIMS के डायरेक्टर डॉ. रविकांत ने भी आचार्य बालकृष्ण को पूरी तरह स्वस्थ बताया।
ज़रूर पढ़ें :बड़ी खबर: पतंजलि के सीईओ आचार्य बालकृष्ण को आया हार्ट अटैक…
आचार्य बालकृष्ण पूरी तरह स्वस्थ…
योग गुरु स्वामी रामदेव वीडियो जारी कर कहा कि आचार्य बालकृष्ण पूरी तरह स्वस्थ हैं। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को कोई सजन्न आचार्य बालकृष्ण से उनके दफ्तर में मिलने आए थे। वह व्यक्ति श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर पेड़े लेकर आया। उनके आग्रह पर आचार्य बालकृष्ण ने एक पेड़ा खा लिया। इसके बाद उनको चक्कर आने लगा और उल्टी भी हुई, जैसा कि फूड प्वाइजनिंग से होता है। लेकिन चिकित्सकों ने पूरी स्थिति को बेहतर तरीके से कवर किया और अब आचार्य बालकृष्ण पूरी तरह स्वस्थ हैं।
जिन लोगोंने पूज्य @Ach_Balkrishna जी के स्वास्थ्य केलिए चिंता जताई,उसके लिए आभार,
जन्माष्टमी पर एक व्यक्ति पेड़ा लेकर आ गया था
उसको खाकर कुछ घंटे बेहोशी आ गई थी,
अब स्थिति धीरे-धीरे सामान्य होरही है,
आप सबकी प्रार्थनाओं व भगवान की कृपासे आचार्य जी शीघ्र स्वस्थ होंगे@ani_digital pic.twitter.com/HOCPGVj1Xg— स्वामी रामदेव (@yogrishiramdev) August 23, 2019