उत्तरकाशी: भटवाड़ी मार्ग पर गहरी खाई में गिरा टैंपो ट्रेवलर,10 लोगों की मौैत की आशंका,4 घायल…
उत्तरकाशी: उत्तराखंड में कई दिनों से लगातार हो रही बारिश से अब लोगों की मौत का कारण बन रही है। बरसात के मौैसम में पहाड़ी क्षेत्रो में यातायात करना किसी मुसीबत से कम नही है। ऐसे में कभी भी कोई भी बड़ा हादसा किसी की मौत का कारण बन सकता है। ऐसा ही एक दर्दनाक हादसा उत्तरकाशी जिले के भटवाड़ी ब्लॉक में हुआ। जहां एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिससे अभी तक 10 से ज्यादा लोगों की मरने की आशंका जताई जा रही है।
उत्तरकाशी से करीब 40 किलोमीटर दूर भटवाड़ी के पास टैंपो ट्रेवलर भागीरथी नदी में गिर गया। बताया जा रहा है कि टैंपो ट्रेवलर में पंद्रह लोग सवार थे। ये सभी स्थानीय निवासी थे, जो गंगोत्री से पूजा कर वापस अपने गंतव्य की ओर लौट रहे थे। जैसे ही वाहन संगलाई के पास पहुंचा तो वहां भूस्खलन होने से सड़क पर मलबा पड़ा हुआ था।
यह भी पढ़े:पौड़ी में बारिश ने मचाई तबाही,दो मकान हुए ध्वस्त…
जिसके चलते चालक वाहन पर से अपना नियंत्रण खो बैठा और ट्रेवलर भागीरथी नदी में गिर गया। हादसे में दस लोगों के मरने की आशंका है, जबकि चार घायल है। वहीं, चालक का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। इधर, स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। फिलहाल, सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंच गर्इ है और राहत-बचाव के कार्य में जुटी है।