उत्तरकाशी: बंद कमरे में महिला का सड़ा-गला शव मिलने से मचा हड़कंप,पुलिस जुटी जांच में
उत्तरकाशी: नगर के वार्ड नंबर चार में कई दिनों से बंद पड़े एक कमरे के भीतर बक्से में एक महिला का सड़ा-गला शव बरामद हुआ है। प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का लग रहा है। शव को कब्जे में लेकर पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है। बड़कोट नगर में शिव मंदिर के पास रहने वाले राजेंद्र सिंह चौहान ने रविवार शाम को पुलिस को अपने मकान में किराए पर दिए गए कमरे के भीतर से दुर्गंध आने की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का ताला तोड़कर तलाशी ली तो कमरे में बड़े बक्से से एक महिला का सड़ा-गला शव बरामद हुआ।
मृतका की शिनाख्त नेपाल मूल की पद्मा (28) पत्नी रतन बहादुर के रूप में हुई। महिला के गले में धारदार हथियार से चोट के निशान मिलने से यह स्पष्ट तौर पर हत्या का मामला लग रहा है। मकान मालिक चौहान ने पुलिस को बताया कि रतन बहादुर कई साल से बड़कोट क्षेत्र में मजदूरी करता था। चार माह पहले ही उसने उनके मकान में एक कमरा किराए पर लिया था। उसके साथ उसकी पहली पत्नी और एक 14 साल की बेटी के साथ ही दूसरी पत्नी पद्मा भी रहती थी।
यह भी पढ़ें: दिल्ली में गढ़वाली, कुमाऊनी,, जौनसारी की क्लास kirti singh chauhah, बद्रीनाथ सांस्कृतिक समिति..
बीते 15 दिनों से इस कमरे पर ताला पड़ा हुआ है और इन लोगों का कुछ पता नहीं था। प्रभारी थानाध्यक्ष रजनीश सैनी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पड़ताल की जा रही है। शव करीब 15 दिन पुराना होने और बक्से में बंद होने के कारण सड़ी-गली हालत में है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।