उत्तराखंड में तबाही का मंजर…कैम्पटी फाल में सैलाब आने से दुकानों को भारी नुकसान
देहरादून : उत्तराखंड के कई इलाकों में मौसम का कहर जारी है। मसूरी के कैम्पटी फाॅल में पानी का तेज बहाव आने से आसपास की दुकानों में पानी भर गया है। पुलिसकर्मियों ने वहां घूमने आए पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकाला है। पर्यटकों और स्थानीय लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर कैम्पटी फाॅल की ओर जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया गया है।
ज़रूर पढ़ें : जानिए श्रीकृष्ण की ये पांच बातें…जिससे आपका जीवन सफल और बेहतर बनेगा
गौरतलब है कि प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश का दौर जारी है। पौड़ी से लेकर टिहरी तक भारी बारिश की तबाही के निशान देखे जा सकते है। पौड़ी के कलुण गांव में गदेरे में आए तेज बहाव की चपेट में आने से 2 मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गए और बड़ी संख्या में मवेशी पानी के साथ बह गए। उपजिलाधिकारी और तहसीलदार को घटनास्थल पर भेजा गया है और राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। पहाड़ों की रानी मसूरी में कुदरत का कहर जारी है। मशहूर कैम्प्टी फाॅल में पानी का सैलाब आने से दुकानों को काफी नुकसान पहुंचा है। घूमने गए पर्यटकों को पुलिसकर्मियों ने वहां से सुरक्षित बाहर निकाला है। इसके साथ ही सुरक्षा की दृष्टिकोण से कैम्प्टिी फाॅल का रास्ता बंद कर दिया गया है।
वहीं , भारी बारिश के रुद्रप्रयाग में अलखनंदा नदी पर पूरे उफान पर है। इसकी वजह से लोगों की परेशानियों में और इजाफा हो गया है। वहीं टिहरी जिले में पहाड़ों से लगातार हो रहे भूस्खलन के चलते कई गांवों में दहशत का माहौल फैल गया है। भारी बारिश के बाद टिहरी-घनसाली मार्ग बंद हो गया है।