कालसी में देर रात गहरी खाई में गिरी यूटिलिटी कार, एक की मौके पर मौत, तीन घायल
देहरादून: देहरादून के कालसी में शनिवार देर रात उस समय एक दर्दनाक हादसा हो गया जब एक यूटिलिटी कार इच्छाड़ी डैम के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करा दिया है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें: भाजपा विधायक चैंपियन पर गिरी गाज, पार्टी से तीन महीने के लिए हुए निलंबित
प्राप्त जानकारी के अनुसार, देर रात को कार अचानक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस दौरान मोरी उत्तरकाशी के रहने वाले अजय पाल सिंह नेगी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मेरठ निवासी गौतम तोमर, समसपुर मेरठ के कपिल और बागपत उत्तर प्रदेश के अतुल बुरी तरह से घायल हो गए।