केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का अमेठी में बनेगा स्थाई आशियाना, जमीन की कराई रजिसट्री | Nation One
खबर यूपी के अमेठी से है जहां अमेठी सांसद व केंद्रीय मंत्री स्मृति ज़ुबिन ईरानी एक दिवसीय दौरे पर पहुंच कांग्रेस के गढ़ अमेठी में अपना स्थाई ठिकाना बनाते हुए 130 एयर कुल साढ़े 10 बिस्वा जमीन की रजिस्ट्री अपने नाम कराई। इस दौरान स्मृति ईरानी के वकील व भाजपा के पदाधिकारी व बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद रहे। जमीन की रजिस्ट्री होते ही लड्डू बांटकर सभिंका मुंह मीठा कराया गया।
स्मृति ईरानी अमेठी के मुख्यालय गौरीगंज मे उपनिबंधक कार्यालय में पहुंच टांडा बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने मदर डेयरी प्रजक्ट के सामने स्थित जमीन कि रजिस्ट्री 12 लाख 11 हजार रूपए में कराई जिसमे 50 हजार 800 रूपए का स्टाम्प लगा।
यह भी पढ़ें : अगर सरकार गलत है तो 2024 में जनता देगी जवाब : मनोज तिवारी
स्मृति ईरानी ने गांधी परिवार पर तंज कसते हुए कहा कि ‘मैं आज तक अमेठी में किराए के मकान में रह रही थी। आज यह मेरा सौभाग्य है कि मैं यहां पर अपना घर बनाने की प्रक्रिया शुरू कर रही हूं। ईश्वर की मुझ पर असीम कृपा है कि अपने डेढ़ वर्ष के कार्यकाल में ही अमेठी से किए गए वादों को पूरा कर पा रही हूं।’
स्मृति ईरानी ने आगे कहा कि आज रजिस्ट्रेशन कराया है, आशावादी हूं, बहुत ही जल्द निर्माण कार्य शुरू होगा। गांव के सभी नागरिकों की अभिलाषा थी कि भूमि पूजन के दिन घर के उस प्रांगण में वो स्वयं पधारें।
उन्होंने कहा कि आवास के लिए भूमि पूजन की तारीख तय होने के बाद वे सभी शहरवासियों को इसके लिए आमंत्रित करेंगी। स्मृति ईरानी ने अभी गौरीगंज मे कलेक्ट्रेट के बगल एक मकान किराए पर ले रखा है।
यह भी देखें : मां गंगा की निर्मलता और अविरलता के लिए, मातृ सदन में शुरू होगा अनशन
आपको बता दें कि स्मृति ईरानी 2014 में करीब एक लाख वोटों से राहुल गांधी से हार गई थीं। मगर इसके बाद भी अमेठी में उनकी सक्रियता लगातार बनी हुई थी। यही वजह है कि 2019 में यहां के लोगों ने उन्हें दीदी के रूप में चुना।
कई बार अमेठी दौरे पर आने के दौरान स्थायी निवास न होने पर उन्हें अकसर किराए के मकान में निवास करना होता था। आम चुनाव 2019 के पहले केंद्रीय मंत्री स्मृति ने गौरीगंज के जामो रोड पर कलेक्ट्रेट के करीब एक मकान किराए पर ले रखा था।
बाद में उन्होंने उसी मकान को आवास के साथ सांसद का कैंप कार्यालय बना दिया। सांसद बनने के बाद स्मृति ईरानी अमेठी में किसी गेस्ट हाउस के बजाय अपने इसी आवास पर रुकती रही हैं और यहीं उनका कैंप कार्यालय भी चलता रहा है। अब यहां उनका अलग आवास बनेगा जो कि उनका स्थायी निवास होगा।
वहीं कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने मंत्री पर तंज कसत हुए कहा कि अमेठी की संसद का अमेठी में घंटे के हिसाब से रहना केवल दिखावा है, नाटक है। सवेरे वाली जहाज से आना और शाम को चली जाना, ऐसे लोगो का क्या भरोसा। उन्होंने कहा कि ये सब 2024 तक चलेगा उसके बाद वो भी अपनी जमीन को बेच कर चली जाएंगी।
अमेठी से अशोक श्रीवास्तव की रिपोर्ट