केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी आज अल्मोड़ा दौरे पर, अजय टम्टा के चुनावी रथ को देंगी रफ्तार
अल्मोड़ा: उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के लिए महज अब दो दिन बचे हुए हैं। ऐसे में अब सभी पार्टी के नेता चुनावी प्रचार-प्रसार करने में पूरी तरह से डट गए हैं। इसी कड़ी में आज केद्रीय मंत्री स्मृति इरानी उत्तराखंड दौरे पर हैं। अपने इस दौरे में वह अल्मोड़ा सीट से भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा के समर्थन में जनता से वोट की अपील करेंगी। अल्मोड़ा में लोअर मालरोड में एसएसजे परिसर के सिमकनी मैदान में भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा के समर्थन में दोपहर एक बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। सिमकनी मैदान में जनसभा की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
यह भी पढ़ें: निर्दलीय प्रत्याशी गोपाल मणि के रोड़ शो में उमड़ा जनसैलाब
लोकसभा मीडिया प्रभारी राजीव गुरुरानी ने बताया कि जनसभा में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को भी आना था, लेकिन देर रात उनके अल्मोड़ा आने का कार्यक्रम रद्द हो गया। राजीव गुरुरानी ने बताया कि सभा में प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष नरेश बंसल भी शिरकत करेंगे।