ऋषिकेश में अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार, 6 लोगों की हालात गंभीर
ऋषिकेश: ऋषिकेश के यमकेश्वर रोड़ पर दिउली के पास उस समय एक र्ददनाक हादसा हो गया जब एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां सभी घायलों की हालात को गंभीर देख उनको इलाजे के लिए ऋषिकेश एम्स के लिए रेफर कर दिया गया है।
यह भी पढें: देहरादून: शराब के नशे में पुलिसकर्मियों ने आर्मी अफसर की पत्नी से की बदसलूकी, दोनों सिपाही सस्पेंड
बता दें कि शनिवार को यमकेश्वर रोड पर कार संख्या UK 07 AH 4931 दिउली के पास गहरी खाई में गिरी गई। इस कार में 6 लोग सवार थे। जो गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों द्वारा इस हादसे की खबर पुलिस को दी गई। घायलों में कमलेश (28वर्षीय) और सोनिया (25वर्षीय) यमकेश्वर के मांगता गांव के रहने वाले हैं. जबकि, साहिल (15वर्षीय), साक्षी (12वर्षीय), सुमित (22वर्षीय) और कौशल (19वर्षीय) ऋषिकेश के चंद्रेश्वर नगर के रहने वाले हैं. ऋषिकेश एम्स में सभी घायलों की हालत अब स्थिर बनी हुई है।