त्रिवेंद्र सरकार की कैबिनेट बैठक आज, इन अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर..
देहरादून: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की अहम बैठक होगी। बता दें कि सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में यह बैठक आज सुबह 11 बजे शुरू होगी। बैठक में आवास विकास की आधा दर्जन नीतियों के संशोधन प्रस्ताव आ सकते हैं। विभाग ने प्रस्तावों का खाका तैयार कर दिया है। इसके अलावा तकनीकी शिक्षा, लोक निर्माण विभाग के नीतिगत मसलों पर चर्चा होगी। वहीं, लंबे समय से विचाराधीन कर्मचारियों के बकाया भत्तों की मंजूरी पर संशय बरकरार है।
यह भी पढ़ें: VIDEO: कपिल के रिसेप्शन में कैमरे में कैद हुई ‘धर्मेंद्र-जीतेंद्र’ की जोड़ी, इस अंदाज में मिले दो पुराने यार
मंत्रिमंडल की बैठक सचिवालय में सुबह 11 बजे शुरू होगी। प्रदेश सरकार की कर्मचारियों के सातवें वेतनमान के अनुरूप बकाया भत्तों पर बनी मंत्रिमंडलीय उपसमिति ने अदायगी को लेकर अपनी संस्तुति दे दी है। मंत्रिमंडल की बैठकों में इस प्रस्ताव पर चर्चा हो चुकी है, लेकिन अभी तक मंजूरी नहीं मिली है। संभव है कि एक बार फिर प्रस्ताव कैबिनेट की बैठक में आए। अगर सरकार इस पर मुहर लगाती है तो कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत होगी।
यह भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा में चलती कार में लगी आग, कार सवार इंजीनियर की दर्दनाक मौत
इसके अलावा आवास विकास के लिए विभाग ने आधा दर्जन नीतियों में संशोधन की तैयारी की है। भवन निर्माण की मिश्रित श्रेणी, अवैध निर्माण का वन टाइम सेटलमेंट नीति सहित कई नीतिगत मसलों के प्रस्ताव कैबिनेट के लिए तैयार किए जा चुके हैं। इसके साथ कृषि उत्पादों के निर्यातकों के लिए सरकार की नई निर्यात नीति पर भी मुहर लग सकती है, जिसमें मंडी शुल्क सहित कुछ रियायतें किसानों को दी जाएगी।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने किया देश के सबसे लंबे पुल का उद्घाटन, जानिए इस पुल से जुड़ी कुछ खास बातें
बता दें कि 15 दिसंबर को भी कैबिनेट की अहम बैठक हुई थी, जिसमें 18 मुद्दों पर चर्चा करने के बाद 16 प्रस्तावों पर मुहर लगी थी। इसमें सबसे बढ़ा फैसला राज्य विश्वविद्यालय के शिक्षकों को 7 वें वेतनमान की मंजूरी देना था। शिक्षकों को इसका लाभ 01 जनवरी 2016 से मिलेगा। इससे 02 हजार शिक्षकों को लाभ होगा और 130 करोड़ रुपये का व्यय भार बढे़गा।