बजट सत्र से पहले त्रिवेंद्र सरकार की कैबिनेट बैठक आज, इन अहम फैसलों पर लगेगी मुहर
देहरादून: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में आज 11 बजे बजट सत्र से पहले एक और कैबिनेट की बैठक होगी। कैबिनेट की इस बैठक में आज बजट सत्र को लेकर चर्चा की जाएगी। वही इसी के साथ सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में आज आबकारी नीति और कर्मचारियों से जुड़े हुए मामलों के प्रस्ताव को लेकर भी चर्चा हो सकती है।
यह भी पढ़ें: शहीद रोहित मैंदोली को नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई, शोक में बंद रहा बाजार
वही सभी मंत्रिमंडल के बीच 11 बजे से कैबिनेट की यह बैठक शुरू होगी। कैबिनेट की इस बैठक में मुख्य रूप से बजट को लेकर चर्चा हो सकती है। बता दें कि सीएम त्रिवेंद्र सरकार को बजट सत्र 11 फरवरी को सदन में पेश होगा। जिसके लिए विधानसभा भवन में तैयारियां भी शुरू कर दी गई है। हालांकि बजट सत्र को लेकर कैबिनेट की बैठक में हुए फैसलों की जानकारी राज्य सरकार की तरफ से बाहर नहीं आने दी जाएगी।