देहरादून: उत्तराखंड के मरीजों को इस साल के आने वाले कुछ दिन थोडी़ सी मुसीबतों से होकर गुजारना पड़ सकता है। बता दें कि 108 एंबुलेंस सेवा के 717 फील्ड के सभी कर्मचारी बुधवार से सामूहिक कार्य बहिष्कार पर रहेंगे। इसके चलते प्रदेशभर में एंबुलेंस सेवा 108 और खुशियों की सवारी के पहिये थमे रहेंगे। जिससे मरीजों को कुछ दिन काफी मुसीबतों को सामना करना पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में अगले 24 घंटे में बदलेगा मौसम का मिजाज, कही बारिश तो कही बर्फबारी के आसार
उधर, प्रबंधन ने कार्य बहिष्कार करने पर कर्मचारियों को बर्खास्त करने की चेतावनी दी है। प्रदेश में 108 सेवा की 139 एंबुलेंस और 95 खुशियों की सवारी चल रही हैं। कर्मचारियों के सामूहिक कार्य बहिष्कार पर जाने से इन सभी वाहनों का संचालन पूरी तरह तरह ठप रहेगा।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड की हसीन वादियों में फिर से आएंगे शाहिद कपूर, इस फिल्म की करेंगें शूटिंग
‘कर्मचारियों की ब्लैकमेलिंग के आगे नहीं झुकेंगे’
108 एंबुलेंस सेवा कर्मचारी संघ के प्रदेश सचिव विपिन जमलोकी ने बताया कि 14-15 अगस्त का काटा गया वेतन लौटाने, प्रत्येक माह की पांच तारीख तक वेतन भुगतान करने, कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए समिति गठित करने, कर्मचारी विरोधी नीतियां न लागू करने की मांग को लेकर कर्मियों ने प्रबंधन से वार्ता का प्रयास किया था। लेकिन प्रबंधन वार्ता के लिए तैयार नहीं है। इसके चलते उन्हें मजबूर होकर सामूहिक कार्य बहिष्कार पर जाना पड़ रहा है।