
लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का आज अंतिम दिन, ये दिग्गज भरेंगे पर्चा
देहरादून: 11 अप्रैल को पहले चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए नामाकंन का आज अंतिम दिन है। वही इसी के साथ नामाकंन के आखिरी दिन कांग्रेस के पांचों प्रत्याशी तथा भाजपा के तीन प्रत्याशी नामांकन करेंगे। बता दें कि नामकंन की प्रक्रिया सुबह 11 बजे से ठीक तीन बजे तक होंगे। भाजपा तथा कांग्रेस के प्रत्याशियों के अलावा सपा, बसपा, उत्तराखंड क्रांति दल, वामदल व निर्दलीय प्रत्याशी भी नामांकन करेंगे। अभी तक शुरुआती तीन कार्यदिवसों पर कुल 16 प्रत्याशी नामांकन कर चुके हैं। इनमें बसपा के तीन व भाजपा के दो प्रत्याशी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: कोटद्वार-दुगड्डा में अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार, दो की मौके पर मौत, तीन घायल
नामाकंन की इसी प्रक्रिया में आज नैनीताल ऊधमसिंह नगर सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रदेस अध्यक्ष अजय भट्ट रुद्रपुर कलेक्ट्रेट में नामांकन करने पहुंचे। इस दौरान उनके साथ कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य, पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी सहित अन्य नेतागण मौजूद रहे। वहीं नैनीताल ऊधमसिंह नगर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी नामांकन भरने रुद्रपुर कलेक्ट्रेट पहुंचे। अल्मोड़ा संसदीय सीट पर भाजपा प्रत्याशी व केंद्रीय राज्यमंत्री अजय टम्टा और कांग्रेस के प्रदीप टम्टा नामांकन करेंगे।
यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव के लिए उत्तराखंड क्रांति दल ने भी घोषित किए अपने प्रत्याशी, जानिए नाम
टिहरी गढ़वाल संसदीय सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह नामांकन करेंगे, यहां से भाजपा प्रत्याशी व मौजूदा सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह पहले ही नामांकन कर चुकी हैं। पौड़ी संसदीय सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी मनीष खंडूडी नामांकन करेंगे। यहां से भाजपा प्रत्याशी तीरथ सिंह रावत पहले ही नामांकन कर चुके हैं। हरिद्वार संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक और कांग्रेस प्रत्याशी अंबरीष कुमार नामांकन दाखिल करेंगे।