झारखंड़ में पुलिस से मुठभेड़ में तीन उग्रवादी मारे गए, दो एके-47 राइफल बरामद
झारखंड: झारखंड के लोहरदगा जिले के जंगलों में पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में प्रतिबंधित झारखंड जनमुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के तीन उग्रवादी मारे गए। यह मुठभेड़ लातेहार जिले से लगने वाली सहेदा पट वन क्षेत्र में हुई। लोहरदगा के पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि तीनों उग्रवादियों के शव बरामद कर लिये गए हैं।
यह भी पढ़ें: भाई पर आयकर विभाग की कार्यवाही से भड़कीं मायावती, कहा-भाजपा ने बेनामी संपत्ति से जीता चुनाव
अधिकारी ने बताया, ‘‘पुलिस ने मौके से दो ए के 47 राइफल भी बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि जवान खोज अभियान चला रहे थे इसी दौरान जेजेएमपी नक्सली संगठन के नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। फिर जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी फायरिंग कर तीनो नक्सलियों को मार गिराया।