
तीन तलाक बिल राज्यसभा में आज भी नहीं हो सका पेश, हंगामें के बाद कार्यवाही 2 जनवरी तक स्थगित
दिल्ली: तीन तलाक बिल सोमवार को भी राज्यसभा में पेश नहीं किया जा सका। सदन में हंगामे के बाद राज्यसभा को 2 जनवरी तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। सोमवार सुबह सदन की कार्यवाही की शुरुआत के 15 मिनट बाद ही सदन को दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया था। इसके बाद दो बजे कार्यवाही शुरू हुई और सदन को फिर 2.25 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। फिर तीसरी बार राज्यसभा की कार्यवाही 2 जनवरी तक के लिए स्थगित कर दी गई।
यह भी पढ़ें: अगस्ता : – नहीं रखा सेना की गोपनीयता का ख्याल, लीक करते रहे दस्तावेज – सीएम
कांग्रेस तथा अन्य विपक्षी दल तीन तलाक बिल को प्रवर समिति के पास भेजने की मांग कर रहे हैं। वहीं सत्तारूढ़ भाजपा और कांग्रेस ने व्हिप जारी करके अपने-अपने सदस्यों से सोमवार को ऊपरी सदन में उपस्थित रहने को कहा है। अन्य दलों ने भी अपने सांसदों से यह विधेयक सदन में पेश करने के दौरान उपस्थित रहने को कहा है।