अब दुनिया देखेगी देवभूमि के उस वीर सपूत की कहानी, जिसने 300 चीनी सैनिकों को अकेले मौत के घाट उतारा
देहरादून: देवभूमि के वीर सपूत जसवंत सिंह रावत, जिन्होंने अकेले दम पर 300 चीनी सैनिकों को मौत के घाट उतार दिया था, उनकी शौर्यगाथा पर बनी फिल्म का ट्रेलर व पोस्टर लॉच किया गया। फिल्म का नाम ‘72 आवर्स मारट्यर हू नेवर डाइड’ नाम दिया गया है। गौरतलब है कि जेएसआर प्रोडक्शन हाउस ने शहीद जसवंत सिंह रावत की जिंदगी पर ये फिल्म तैयार की है। इस फिल्म के स्क्रिप्ट राइटर अविनाश ध्यानी है।
श्रीनगर गढ़वाल के ऋषि भट्ट ने इस फिल्म में संवाद लिखे हैं और अभिनय भी किया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि फिल्म में वास्तविकता दिखाने के लिए इसकी शूटिंग करीब 7 हजार फीट की ऊंचाई पर भी की गई है। इसके अलावा देहरादून के एफआरआई में भी इस फिल्म की कुछ शूटिंग हुई थी। फिल्म कीशूटिंग में करीब एक साल का वक्त लगा है।