बर्फ की सफेद चादर से लकदक हुई उत्तराखंड की पहाड़ियां, मसूरी में भी हुई सीजन की पहली बर्फबारी
देहरादून: उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदल ली है मौसम के करवट बदलने से ऊंची चोटियों ने फिर से बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है। ऊंची चोटियों के बर्फ की सफेद चादर ओढ़ने से जहां मौसम सुहाना हो गया है तो वही इसी के साथ ठंड में भई काफी इजाफा हो गया है। बता दें कि मूसरी मे सीजन का पहला हिमपाल हुआ है। जिससे सैलानियों के चेहरे खिल उठे हैं। बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के साथ ही हेमकुंड साहिब में जमकर बर्फबारी हुई, वहीं निचले स्थानों में बारिश रुक रुककर हो रही है।
वही मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार जिला प्रशासन ने देहरादून, उत्तरकाशी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, हरिद्वार और टिहरी के स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है।मसूरी के लाल टिब्बा में मौसम का पहला हिमपात हुआ। धनोल्टी, बुरांशखंडा, सुरकंडा, नागटिब्बा में बर्फबारी हुई। मसूरी में तापमान 2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर बीते रोज से घने बादल छाए हुए थे।
बीती शाम से ही देहरादून, हरिद्वार, मसूरी और पौड़ी में बारिश शुरू हो गई, वहीं चारों धाम में हिमपात हो रहा है। केदारनाथ में करीब एक फीट बर्फ गिर चुकी है। बर्फबारी के कारण पुनर्निर्माण कार्य भी प्रभावित हुए हैं। वहां मौजूद करीब चार सौ श्रमिक दिन भर अपने टेंटों में ही कैद रहे। उत्तरकाशी की हर्षिल घाटी और दयारा बुग्याल में भी बर्फबारी हुई। मौसम विभाग के अनुसार न्यूनतम तापमान में चार से पांच डिग्री सेल्सियस का इजाफा हुआ।