अनंतनाग में शहीद जवानों को नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई, साथियों ने शहादत का बदला लेने की खाई कसम
अनंतनाग: बुधवार को दक्षिणी कश्मरी के अनंतनाग जिले में आतंकियों और सीआरपीएफ के जवानों के बीच हमला हुआ। इस हमले में सीएआरपीएफ के पांच जवान शहीद हो गए हैं। शहीद हुए पांचों जवानों को राज्यपाल के सलाहकार विजय कुमार ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। जिसके बाद शहीद हुए जवानों के पार्थिव शरीर को उनके निवास स्थान के लिए भेजा गया। बेटे की शहादत की खबर सुन पांचों घरों में मातम पसरा हुआ है।
यह भी पढ़ें: शहीद जवानों के परिजनों के लिए आगे आई योगी सरकार, 25 लाख रुपये व नौकरी देना का किया ऐलान
दरअसल, बुधवार को आतंकियों ने सीआरपीएफ की पेट्रोलिंग पार्टी अपना निशाना बना लिया था, जिसके बाद आतंकियों ने अंधाधुंध गोलियां बरसाईं फिर ग्रेनेड हमला किया था। हालांकि इस हमले में सीआरपीएफ के जवानों ने एक पाकिस्तानी हमलावार आतंकी को मार डाला, लेकिन अफसोस सीआरपीएफ के पांच जवानों को भी इस हमले में अपनी जान गवानी पड़ी। इस हमले में सेना के पाचं जवान भी घायल हो गए थे, वही मौके पर पहुंची टीम ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जहां पांचों ने दम तोड़ दिया। घटना की जिम्मेदारी आतंकी संगठन अल उमर मुजाहिदीन ने ली है। हालांकि, कहा जा रहा है कि इसमें जैश-ए-मोहम्मद का हाथ है।