
टिहरी: कड़ाके की ठंड से बचने के लिए बंद कमरे में जलाई थी अंगीठी, सुबह कमरे में मिली लाश
टिहरी: टिहरी जिले के मल्ला गांव में उस समय सनसनीफैल गई जब ठंड से बचने के लिए कमरे में जलाई गई अंगेठी जानलेवा साबित हुई। बता दें कि चंबा के निकट हडम मल्ला गांव में अंगेठी के धुएं के घुटन से एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि उसके दो साथी बेहोश हो गए। वही मौके पहुंचे स्थानीय लोगों ने उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें: अभिनेता कादर खान के निधन की खबर को बेटे ने बताया अफवाह, कहा- अस्पताल में हैं पिताजी
बता दें कि हडम मल्ला गांव में ये मजदूर किराए के मकान रप रहते थे। वही जब रविवार की सुहह मकान मालिक ने किराएदारों के दरवाजे बंद देखे। इस पर उन्होंने अंदर सो रहे लोगों को आवाज दी, मगर कोई जवाब नहीं आया। किसी अनहोनी को भांपते हुए दरवाजे को तोड़ा गया, तो तीनों कमरे में अचेत अवस्था में बिस्तर पर पड़े थे।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। तीनों मजदूरों को निजी अस्पताल पहुंचा गया, जहां डॉक्टर ने परवेज (26) पुत्र जमशेद निवासी लाडवा मुजफ्फरनगर को मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें: त्रिवेंद्र सरकार की कैबिनेट बैठक आज, नए साल पर मिल सकती है बड़ी सौगात
उसके साथ कमरे में सो रहा नितिन पुत्र सुरेश निवासी शादीपुर बिजनौर और कमल पुत्र चंद्रपाल गीतानगर ऋषिकेश अभी अचेतन अवस्था में अस्पताल में भर्ती है।एसआई जोगेंद्र सिंह यादव ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। परिजन देर रात तक यहां पहुंच रहे हैं। तीनों मजदूर चंबा में एक फर्नीचर की दुकान में काम करते थे।