टिहरी: पाला होने के कारण सड़क पर पलटी बस, 14 लोग हुए घायल
टिहरी: गुरुवार सुबह चंबा-नई टिहरी मोटर मार्ग पर बादशाहीथौल के पास एक बस पाला होने के कारण बीच सड़क में पलट गई। हादसे में 14 लोग घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंबा में भर्ती कराया गया है। घटना करीब सुबह साढ़े नौ बजे की है। विश्वनाथ सेवा की एक बस (यूए07आर7105) टिहरी से देहरादून जा रही थी। इसी दौरान चंबा-टिहरी मोटर मार्ग पर बादशाहीथौल के पास बस सड़क में पाले के कारण पलट गई। हादसे में 14 लोग घायल हो गए।
यह भी पढ़ें: दिल्ली: कोहरा बन रहा मुसीबत, अपने समय से नहीं चल रही हैं कई ट्रेनें, यात्री भी परेशान
लोगों ने घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंबा में भर्ती कराया गया है। स्वास्थ्य केंद्र से 10 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि चार लोग अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं। बस में कुल 40 लोग सवार थे।