दक्षिण अफ्रीका: आयुध डिपो में विस्फोट, आठ लोगों की मौत
जोहानसबर्ग : दक्षिण अफ्रीका में कैप टाऊन के समीप सोमरसेट में सोमवार को एक आयुध डिपो में विस्फोट होने से आठ लोगों की मौत हो गई।
ज़रूर पढ़ें : कनाडा, अमेरिका, फ्रांस के बाद अब उत्तराखंड में भी हो रही भांग की खेती, जारी हुआ लाइसेंस
दमकल और राहत एवं बचाव दल के प्रवक्ता थिए लाने ने बताया ” मैं इस बात की पुष्टि करता हूं कि आठ लोगों की इस घटना की मौत हुई है।” अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि विस्फोट कैसे हुआ है। यह आयुध डिपो जर्मन की रीनमेंटल वाफे आयुध जीएबीएच और दक्षिण अफ्रीका की सरकारी हथियार निर्माता कंपनी डेनेल का एक संयुक्त उपक्रम है।