
शर्मनाक लापरवाही: दून अस्पताल में महिला ने शौचालय में दिया बच्चे को जन्म, नवजात की उपचार के दौरान मौत…
देहरादूनः उत्तराखंड की राजधानी दून के जिला अस्पताल में लगातार स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही देखने को मिल रही है। यहां पर लापरवाही के एक के बाद एक नए मामले सामने आ रहे है। स्वास्थ्य विभाग की ऐसी ही लापरवाही उस समय देखने को मिली जब एक गर्भवती महिला ने दून मेडिकल कॉलेज के शौचालय में नवजात को जन्म दिया। लेकिन, कुछ ही देर में नवजात की मौत हो गई। इसके बाद अस्पताल प्रशासन पर सवाल उठने लगे है। नवजात की मौत के बाद सामने आई लापरवाही से प्रशासन में हड़कंप है।
प्रदेश के प्रमुख सरकारी चिकित्सालयों में शुमार दून महिला अस्पताल में टिहरी निवासी महिला ने शौचालय में बच्चे को जन्म दिया। हद ये कि इसके बाद भी स्टाफ से उसे कोई मदद नहीं मिली। इस लापरवाही के चलते बच्चे की जान चली गई। अब महिला अस्पताल में भर्ती है।
मूल निवासी टिहरी हाल निवासी चुक्खूवाला निवासी बृजमोहन बिष्ट ने अपनी आठ माह की गर्भवती पत्नी आरती को दून महिला अस्पताल में भर्ती कराया था। तड़के करीब छह बजे वे पत्नी को लेकर शौच के लिए लेकर गए, लेकिन ताज्जुब देखिए कि शौचालय में पानी ही नहीं था।
यह भी पढ़ें: देहरादून: आठ दिनों तक पेट में मरा बच्चा लेकर भटकती रही महिला,लेकिन डॉक्टरों ने नही ली सुद्ध..
इस कारण वह उसे लेकर दून अस्पताल की इमरजेंसी के सामने बने शौचालय लेकर गए। शौचालय में ही महिला को प्रसव पीड़ा हुई और वहीं उसने बच्चे को जन्म दे दिया। आरोप है कि बृजमोहन ने स्टॉफ को मदद के लिए बुलाया, लेकिन कोई नहीं आया। उल्टा उन्हें यह कहा कि वह पत्नी को वहां ले क्यों गया।
काफी देर बाद भी जब कुछ नहीं सूझा तब वह खुद ही अपनी जैकेट में नवजात को महिला अस्पताल लाया और बाद में अन्य तीमारदारों की मददसे पत्नी को लाया। जहा उपचार के दौरान शिशु की मौत हो गई। महिला की यह पहली डिलीवरी थी।
दून अस्पताल में लापरवाही का ये कोई नया मामला नही है। इससे पहले भी कई ऐसे ही लापरवाही के मामले सामने आए है जिसमे गर्भ के दौरान जच्चा-बच्चा दोनों की मौत हो गई है। पहाड़ी क्षेत्रों से जहां लोग बेहतर इलाज के लिए यहां आते हैं और अगर उनके साथ ही ऐसा किया जाय,उन्हे बहेतर इलाज ना दिया जाए तो फिर क्या कहा जाए।