तस्वीरों में देखिये कैसे ननिहाल पहुंचे आर्मी चीफ बिपिन रावत के चेहरे में झलक आई खुशी
उत्तरकाशी: उत्तराखंड आए सेनाध्यक्ष बिपिन रावत अपने मामा के घर थाती धनारी पहुंचे हैं।
आर्मी चीफ का ग्रामीणों ने फूल-मालाओं से स्वागत किया। ख़ास बात यह है कि सेनाध्यक्ष बिपिन रावत पहली बार पत्नी के साथ अपने ननिहाल थाती गांव आ रहे हैं।
गांव में उनके ममेरे भाई नरेंद्र परमार रहते हैं। सेना और स्थानीय प्रशासन ने जनरल के थाती गांव जाने की तैयारी कल से ही शुरु कर दी थी।
वहीं ग्रामीणों ने ढोल नगाड़ों के साथ उनका और उनकी पत्नी का भव्य स्वागत किया। साथ ही उन्होंने अपने परिजनों व अन्य ग्रामीणों से मुलाकात कर बचपन के दिनों को याद किया।
ये भी पढ़ें: देहरादून: पार्टी से लौट रहे थे दो युवक, सड़क किनारे दीवार से टकराई बाइक हुई मौत