
उत्तराखंड की शांत वादियों में फिर से मचा हड़कंप, रुद्रपुर में बंद घर से मिला सास-बहू का शव
किच्छा: रुद्रपुर की शांत वादियोें में डबल मर्डर का मामला सामने आया है जिससे पूरे इलाके में सनसनीफैल गई है। बता दें कि रुद्रपुर के किच्छा के टीचर्स कॉलोनी में सास-बहू का शव बंद कमरे से बरामद हुआ। वही सूचना पर एसपी क्राइम कमलेश उपाध्याय ने मौके पर पहुंच घटना की जानकारी ली। वहीं घटना के बाद से पति फरार है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: टिहरी में दर्दनाक हादसा, अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी बोलेरो, तीन की मौके पर मौत
दरअसल, वार्ड नंबर 16 टीचर कॉलोनी निवासी अवतार सिंह गुरुवार सायं पड़ोस में रोज की तरह घर की चाबी देकर चला गया। घर में पार्वती देवी (58) पत्नी अवतार सिंह उर्फ बिट्टू व उसकी बहू मनदीप कौर (28) पत्नी मंजीत सिंह अकेले थे। अक्सर उनके बाहर होने के कारण वह घर की चाबी पड़ोस में देकर चले जाते थे। गुरुवार शाम को भी अवतार जब घर की चाबी देकर गया तो किसी को शक नहीं हुआ।
यह भी पढ़ें: सावधान! अगले 24 घंटे शीतलहर की चपेट में रहेगा समूचा प्रदेश, बढ़ेगी खून जमाने वाली ठंड
रात में मंजीत सिंह ने अपनी पत्नी को मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन फोन नहीं उठा तो उसका दिल किसी अनिष्ट की आशका से ग्रसित हो गया। उसने अपनी पड़ोस में फोन कर जानकारी लेने का प्रयास किया तो पता लगा कि घर की चाबी तो उनके यहा है, जिस पर पड़ोस के लोगों ने साहस कर घर का ताला खोला तो अंदर का मंजर देख उनके होश उड़ गए। अंदर पार्वती और मनदीप कौर कमरे में मृत पड़े थे। सूचना पर एसएचओ मोहन चंद पांडेय पुलिस फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस फरार अवतार सिंह का पता लगाने में जुटी है।