
दु:खद: ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे पर कोहरे ने ली पिता-पुत्र दोनों की जान, घर में पसरा मातम
बछेलीखाल: ऋषिकेश-बद्रीनाथ राजमार्ग पर बछेलीखाल के समीप उस समय एक दर्दनाक हादसा हो गया जब एक कार कोहरे की वजह से अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। कार मे सवार पित पुत्र दोनों की मौके पर मौत हो गई। दोनों देहरादून से कर्णप्रयाग जा रहे थे।
यह भी पढ़ें: मसूरी की हसीन वादियों में पहुंचे जॉन अब्राहम, इस फिल्म की करेंगें शूटिंग…
मंगलवार सुबह करीब पौने सात बजे राजमार्ग पर बछेलीखाल के समीप देहरादून से कर्णप्रयाग जा रही कार संख्या यूके 07 बी डब्लू 1452 लगभग 600 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। गिरते ही कार के परखच्चे उड़ गए।
यह भी पढ़ें:हल्की बारिश की वजह से जोशीमठ- मलारी हाईवे कुछ घंटों के लिए हुआ बाधित
पुलिस दल एवं आपदा व राहत उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।
मृतकों को पुलिस व आपदा टीम द्वारा काफी कठिनाई के बाद खाई से निकाला गया। थाना प्रभारी विनोद राणा द्वारा दुर्घटना का कारण घना कोहरा बताया गया है।