रुद्रप्रयाग में अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा डंपर, चालक की मौके पर मौत, घर में पसरा मातम
रुद्रप्रयाग: बुधवार देर रात रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर उस समय एक दर्दनाक हादसा हो गया जब एक डंपर अनियंत्रित होकर गहरी खाई मे गिर गया, इस हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जिससे पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है।
यह भी पढ़ें: मानसून के साथ प्रदेश मे डेंगू ने भी दी दस्तक, अब तक इतने मरीजों में हो चुकी पुष्टि
जानकारी के मुताबिक बुधवार रात एक डंपर संख्या यूके13 सीए 1141 खाई मे गिर गया। देर रात करीब 2:30 बजे पुलिस द्वारा ड्राइवर का रेस्क्यू किया गया, लेकिन कुछ पता नहीं चला। आज सुबह गुप्तकाशी व ऊखीमठ पुलिस ने सेना के साथ खोजबीन करते हुए ड्राइवर चंदर सिंह पुत्र अवतार सिंह भंडारी निवासी ग्राम सेमी तल्ली गुप्तकाशी उम्र 48 वर्ष का शव नदी से बरामद किया। पंचायतनामा भरकर पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की जा रही है।