जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद रामदेव बाबा ने जाहिर की खुशी, ट्टीट कर लिखी ये बात
हरिद्वार: मोदी सरकार द्वारा सोमवार को एक बड़ा फैसले लिया गया, जिसके चलते जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 में कुछ बदलाव किया गया है। मोदी सरकार के इस फैसले से हर कोई उनके बधाई दे रहा है। योग गुरु राम देव बाबा ने भी मोदी सरकार के इस फैसले से उनके ट्टीट करके बधाई दी। उन्होंने ट्वीट में एक कविता के कुछ अंश लिखकर व भारत के गजट की प्रति को शेयर कर अपनी खुशी जाहिर की।
अखंड भारत की जय हो….
तेरा वैभव अमर रहे मां………
हम दिन चार रहे ना रहे………
अखंड भारत की जय हो….
तेरा वैभव अमर रहे मां………
हम दिन चार रहे ना रहे……… pic.twitter.com/0UABzvMcm3— स्वामी रामदेव (@yogrishiramdev) August 5, 2019
बता दें कि पिछले कई दिनों से जम्मू-कश्मीर में तनाव का माहौल पैदा हो गया था, अमरनाथ यात्रा पर भी रोक लगा दी गई थी। लेकिन कोई भी इस बात का पता नहीं लगा पा रहा था कि जम्मू-कश्मीर में आखिर हो क्या रहा है। इसी तनाव के बीच मोदी सरकार ने सोमवार को कैबिनेट की बैठक बुलाई। इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। फैसलों को सीक्रेट रखते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को राज्यसभा में कश्मीर आरक्षण संशोधन बिल पास किया। जिसके बाद धारा 370 में कुछ बदलाव किए गए । इस बदलाव के तहत जम्मू-कश्मीर से लद्दाख को अलग कर दिया गया है और उसे केंद्रीय शासित प्रदेश का दर्जा दिया गया है।
यह भी पढ़ें: कश्मीर मुद्दे पर कुमार विश्वास ने किया ट्टीट, बोले- भारत मां के माथे की पीर हरने के लिए सरकार का आभार!
वहीं जम्मू-कश्मीर को भी अलग केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा दिया है। अनुच्छेद 370 हटने के बाद अब जम्मू-कश्मीर के नागरिकों के पास दोहरी नागरिकता नहीं रहेगी। अब अन्य राज्यों के लोग भी यहाे की नागरिकता ले सकते हैं। इस राज्य का अपना अलग झंडा भी नहीं रहेगा।