Rajiv Nayan Bahuguna का दावा- Modi Govt Will Not Reapeat in 2019…
देहरादून : मैं गाने-बजाने का काम करता था, अपने को नाचने-गाने वाला ही समझता हुं,16 साल की उम्र में AIR का आॅडिशन पास किया , चिपको आन्दोलन में क्या भूमिका निभायी ?
1985 में नवभारत टाइम्स से जुड़ा, तब IAS पेपर जैसी थी पत्रकारिता की परीक्षा, भाषा वो सड़क है जिस पर विचारों की गाड़ी दौड़ती है, पिता सुन्दरलाल बहुगुणा की विरासत क्यों कठिन थी ? क्यों पीएम वीपी सिंह, बहुगुणा देते थे राजीव को पैसा ? क्यों ठुकराया था डालमिया group में नौकरी का प्रस्ताव ? अटल के लबादे का क्या है राज? एक अटल की हड्डियों में कितनी राख होगी जो इतने कलश भर दिए ? अटल जी की आत्मा को क्यों पहुंची होगी ग्लानी ?
मोदी पर टिप्पणी- कुछ अधिक प्रगल्प…अपनी सीमा लांघ रहे , पत्रकार आलोचना करने के लिए अभिषप्त , मोदी सरकार को रिपीट- नहीं होना है,नहीं होना है, नहीं होना है ! सूचना आयुक्त प्रकरण का क्या सच ? त्रिवेन्द्र का माईनेस फैक्टर- जनता से दूर मुख्यमंत्री ! सोशल मीडिया के कारण व्यवसायिक मीडिया नियत्रण में है ! सम्पादकीय लेख लिखने क्यों बंद किए राजीवनयन ने ? जनादोलनों की खबरें आज हाशिये में क्यों हैं? पहले क्यों ब्रिटेन और अमेरिका के राष्ट्रअध्यक्षों को नहीं बुलाते थे भारत ? दलाईलामा पर क्यों हुए थे कुपित ? तिब्बती शरणार्थियों का क्या खोला राजीव ने राज ? क्यों समकालीन करते थे गोपालदास से ईष्र्या ?
गीतकार राजीवनयन के सुर भी सुनिए…