पौड़ी में बारिश ने मचाई तबाही,दो मकान हुए ध्वस्त…
पौड़ी: उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश अब विनाश का कारण बन गया है। इस बारिश ने पहाड़ी क्षेत्रों में जगह-जगह तबाही मचा रखी है। लगातार हो रही भारी बारिश से पौड़ी जिले के पाबौ ब्लॉक के कलुण गांव में रविवार शाम दो मकान गधेरे के तेज बहाव में बह गए। वहीं तीन बकरियां, एक गाय और दो बछड़े भी मलबे में दब गए।
जिलाधिकारी सुशील कुमार ने कहा कि उपजिलाधिकारी और तहसीलदार को घटनास्थल पर भेजा गया है। पशुपालन विभाग की टीम भी मौके पर गई है। प्रशासन की ओर से राहत एवं बचाव कार्य किए जा रहे हैं। अब तक किसी जनहानि की सूचना नहीं है।
ग्रामीणों का कहना है कि भूस्खलन से उनकी फसलों को भारी नुकसान हुआ है। गधेरे के तेज बहाव में बहे मकान सिताब सिंह, दिलबर सिंह व रणजीत सिंह के बताए गए हैं। वहीं कुछ मवेशियों के मारे जाने की सूचना है। एसडीएम श्याम सिंह राणा व तहसीलदार हरिमोहन खंडूडी मौके पर गए हैं।
इसके अलावा ग्राम पंचायत विकास अधिकारी व पशुपालन विभाग की टीम भी मौके पर भेजी गई है।उधर, कोटद्वार के दुगड्डा ब्लॉक के ग्राम पंचायत जमरगड्डी में भी शनिवार शाम हुई मूसलाधार बारिश से एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत यह रही कि उस समय घर में कोई नहीं था। घटना की सूचना पट्टी पटवारी को दे दी गई है।