आखिर प्यार की असली परिभाषा क्या है..? शायद कुछ लोगों के पास इसका जवाब होगा और शायद कुछ लोग इसका जवाब सोच रहे होगें। वहीं तलाक की अजीबो-गरीब वजहें तो आपने खूब सुनी होंगी लेकिन UAE की एक महिला ने अपने पति से तलाक के लिए जो वजहें बताई है, उसे सुनकर हर कोई हैरान हो रहा है।
पति उसे कुछ ज्यादा ही प्यार करता है…
UAE की महिला का कहना है कि उसका पति उसे कुछ ज्यादा ही प्यार करता है जिससे ऊबकर वह तलाक लेना चाहती है। फुजैरा की शरिया कोर्ट में महिला ने तलाक की अर्जी दी है। कपल की शादी को सिर्फ एक साल ही हुआ है। महिला अपने पति के ज्यादा प्यार को बर्दाश्त नहीं कर पा रही है इसलिए उसने तलाक का फैसला किया है। उसने कोर्ट से कहा, वह मुझ पर कभी चिल्लाता नहीं है और ना ही उसने मुझे कभी उदास होने दिया। महिला ने कोर्ट को बताया, मैं इतने ज्यादा प्यार और स्नेह से परेशान हो गई हूं।
मैं एक लड़ाई के लिए तड़प रही…
पति ने उसे इतना प्यार किया और उसके प्रति इतना उदार रहा कि इससे उसकी जिंदगी ‘नरक’ बन गई। महिला ने आगे कहा, मैं एक लड़ाई के लिए तड़प रही हूं लेकिन मेरे रोमांटिक पति के साथ यह लगभग असंभव हो गया है क्योंकि वह हमेशा मुझे माफ कर देता है और मेरे ऊपर तोहफों की बरसात कर देता है।
पत्नी को केस वापस लेने को कहा जाए…
वहीं, शख्स ने कहा कि उसने कुछ भी गलत नहीं किया है बल्कि वह केवल एक परफेक्ट और आदर्श पति बनना चाहता था। यहां तक कि शख्स ने कोर्ट से अपील की कि उसकी पत्नी को केस वापस लेने के लिए कहा जाए।