देहरादून में बोले पीएम मोदी, कांग्रेस में भ्रष्टाचार एक्सीलेटर पर और विकास वेंटीलेटर पर
देहरादून: पीएम मोदी आज देहरादून के परेड ग्राउड में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने संबोधन शुरू किया और उत्तराखंडवासियों को हरेला पर्व की बधाई दी। इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस में भ्रष्टाचार एक्सीलेटर पर और विकास वेंटीलेटर पर था। आपका ये चौकीदार हैलीकॉप्टर घोटाले के कुछ दलालों को दुबई से उठाकर ले आया था। ईटली के स्पेशल मामा और दूसरे दलालों से एजेंसियों ने कई दिन पूछताछ की।
यह भी पढ़ें: चुनावी प्रचार के लिए देहरादून पहुंचे गोपाल मणि, कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वगात
उन्होने आगे कहा कि करप्शन और कांग्रेस का साथ अटूट है। ये ऐसी जुगलबंदी है जो अलग नहीं हो सकती है। कांग्रेस के राज में लोग इस आस में रहते हैं कि कौन कितना ज्यादा घोटाला कर सकता है। देश का ऐसा कोई संसाधन नहीं है जो इनकी लूट से बच पाया है। इसमें भी नामदार परिवार का नाम सबसे ऊपर है। कहा कि हमारी सरकार कड़े फैसले लेती है। सामान्य वर्ग को 10 प्रतिशत आरक्षण हमारी सरकार ने ही दिया है। कांग्रेस का घोषणा पत्र ढकोसला है।