स्वामी ज्ञानस्वरूप सानंद के निधन पर PM मोदी ने किया दु:ख व्यक्त….
देहरादून: पीएम मोदी ने पर्यावरणविद स्वामी ज्ञानस्वरूप सानंद (प्रो. जीडी अग्रवाल) के निधन पर गहर दु:ख व्यक्त किया है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि शिक्षा, पर्यावरण रक्षा, सीखने और विशेष रूप से गंगा सफाई की दिशा में उनका काम हमेशा याद रहेगा। पीएम ने उनके प्रति अपनी सवेंदना प्रकट की है। मेरी श्रद्धांजलि।
Saddened by the demise of Shri GD Agarwal Ji. His passion towards learning, education, saving the environment, particularly Ganga cleaning will always be remembered. My condolences.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 11, 2018
86 वर्षीय सानंद अविवाहित थे…
मंगलवार को उन्हें हरिद्वार स्थित मातृसदन से लाकर एम्स मे भर्ती कराया गया था। डाक्टरों के अनुसार उनके शरीर में पोटेशियम और ग्लूकोज निचले स्तर पर आ गया था, इसकी वजह से दोपहर उन्हें हृदयघात आया। 86 वर्षीय सानंद अविवाहित थे। चूंकि, स्वामी सानंद ने एम्स ऋषिकेश को अपनी देह दान की हुई थी, लिहाजा पार्थिव शरीर को अभी एम्स में ही रखा गया है। शाम को परिजन भी यहां पहुंच गए।
ज़रूर पढ़ें : INDIAN ARMY : इन पदों पर निकली हैं वैकेंसी,जल्द करें आवेदन
स्वामी शिवानंद ने जिला प्रशासन पर सानंद की…
बता दें कि गंगा को अविरल और निर्मल बनाने की मांग को लेकर स्वामी सानंद बीते 111 दिन से हरिद्वार के कनखल स्थित मातृ सदन में अनशन पर बैठे हुए थे। नवरात्र के पहले दिन से उन्होंने जल का भी त्याग कर दिया था। ऐसे में हरिद्वार प्रशासन ने जबदस्ती उठाकर ऋषिकेश एम्स में भर्ती करा दिया, आज दोपहर स्वामी सानंद की हार्ट अटैक से मौत हो गई। उधर, मातृसदन के परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद ने जिला प्रशासन पर सानंद की हत्या का आरोप लगाया। घोषणा की है कि नवरात्रों के बाद वह स्वयं इस आंदोलन को आगे बढ़ाएंगे। कहा कि, स्वामी सानंद की हत्या में शामिल अधिकारियों व मंत्रियों को सजा दिलाने की मांग को लेकर कठोर तपस्या (अनशन) करेंगे।