दर्दनाक हादसा: स्कूल बस ने बाइक को मारी टक्कर, पत्नी की मौके पर मौत, पति-बेटी की हालत गंभीर
फिरोजाबाद: यूपी में हादसो का सिलसिला लगातार जारी है। आए दिन हो रहे हादसो से ना जानें कितने लोगों की जाने चली गई है और ना जाने कितने लोग घायल हो गए हैं। वही शनिवार को फिरोजाबाद में हुए हादसे ने एक बार फिर एक महिला की जान ले ली है। बता दें कि फिरोजाबाद के थाना टूंडला क्षेत्र मे स्कूल बस की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका पति और बेटी गंभीर रुप से घायल हो गए। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, वहीं पुलिस ने स्कूल बस को कब्जे में लिया है।
यह भी पढ़ें: हरिद्वार: सिरफिरे आशिक ने 12वीं की छात्रा की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार
जानकारी के अनुसार, थाना पचोखरा क्षेत्र के गांव कोटकी निवासी 25 वर्षीय उमेश पुत्र राजाराम शनिवार को अपनी पत्नी रश्मी (24) और पांच वर्षीय बेटी को बाइक पर बिठा ससुराल जा रहा था। उसकी ससुराल थाना सिरसागंज क्षेत्र के गांव नगला मदारी में है। हजरपुर रोड पर टोल टैक्स के समीप स्कूल बस ने बाइक में टक्कर मार दी। घटना में बाइक सवार पत्नी रश्मी की मौके पर मौत हो गई। जबकि उमेश व बच्ची अंशिका दोनों गंभीर घायल हैं। हादसे के बाद मृतका के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।