अब लोगों को हेलमेट पहनने के प्रति जागरूक कर रहा ये कुत्ता, Viral हुई तस्वीर…!

Motor Vehicle Act 2019

Motor Vehicle Act 2019 लागू होने के बाद ट्रैफिक पुलिस का खौफ इंसानों के साथ-साथ अब कुत्तो में भी देखने को मिल रहा है। ट्रैफिक पुलिस का खौफ इस कदर समाया है कि अब कुत्ते भी हेलमेट पहनने लगे है।

कुत्ते के सर पर हेल्मट…

हाल ही में दिल्ली में हेलमेट पहनकर बाइक में बैठे एक कुत्ते की तस्वीर सोशल साइट पर वायरल हो रही है, जिसमें बाइक पर सवार एक कुत्ता हेलमेट लगाए दिख रहा है। तस्वीर में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति बाइक चला रहा है। उसकी पीछे वाली सीट पर एक कुत्ता बैठा हुआ है और दोनों के सिर पर हेलमेट मौजूद है।

चालान में आई भारी गिरावट…

वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो इसको लोगों के लिए हेल्मेट पहन के बाइक चलाने की सीख के तौर पर देख रहें हैं। तो वहीं कुछ इसे ट्रैफिक पुलिस का डर बता रहे हैं। आपको बता दें 1 सितंबर 2019 से मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद से दिल्ली में पिछले साल के मुकाबले इस साल सितंबर में दर्ज किए गए चालान में भारी गिरावट देखने को मिली है।

यह मेरे लिए अभी तक की सबसे बढ़िया तस्वीर…

वहीं @prenabindra नामक एक ट्विटर यूजर को यह तस्वीर इतना पंसद आया कि उन्होंने इसे अपनी वॉल पर अपलोड करते हुए लिखा, ”यह मेरे लिए अभी तक की सबसे बढ़िया तस्वीर है। बहराल ये तस्वीर में कुत्ते और उसके मालिक का हेलमेट के साथ सफर करना हमें सीखता है कि इंसान हो या फिर जानवर सड़क पर होने पर सभी को सुरक्षित यात्रा करनी चाहिए।

ये भी पढ़ें: देहरादून: पुतलों को कफ़न ओढ़कर आयुर्वेदिक छात्र-छात्राओं ने जताया विरोध, इस वजह से है नाराज