नहीं थम रहा बॉक्स ऑफिस पर ‘मणिकर्णिका’ की कमाई का सिलसिला, अब तक कमाए इतने करोड़
मुबंई: कंगना रनौत की फिल्म ‘मणिकर्णिकाः द क्वीन ऑफ झांसी ‘ बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही है। कंगना रनौत की फिल्म ‘मणिकर्णिका’ ने अपने दूसरे हफ्ते की शुरुआत भी शानदार तरीके से की है। फिल्म ‘मणिकर्णिका’ ने जहां सोमवार को 5.10 करोड़ की कमाई की तो वहीं मंगलवार को भी कंगना रनौत की फिल्म ने करीब 5 करोड़ की कमाई कर डाली है। इस लिहाज से फिल्म ने कंगना रनौत की फिल्म ‘मणिकर्णिका’ ने अब तक 53 करोड़ की कमाई कर डाली है।
यह भी पढ़ें: सीएम कमलनाथ ने राहुल गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले निलंबित शिक्षक को किया बहाल
फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर हर रोज अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। ‘कंगना रनौत की फिल्म ‘मणिकर्णिकाः द क्वीन ऑफ झांसी ‘ का पांच दिनों में 53 करोड़ की कमाई कर ली, जो बहुत अच्छी मानी जाएगी। 5 दिन में 53 करोड़ के पार पहुंचना किसी भी फिल्म के लिए अच्छा बिजनेस है। कंगना रनौत की फिल्म ‘मणिकर्णिका’ ने पहले दिन 6 करोड़, दूसके दिन 19 करोड़, तीसरे दिन 15 करोड़ और चौछे दिन 5.10 करोड़ की कमाई की थी।