देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी दून में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना प्रकाश में आई है। जहां नदी के पास संदिग्ध परिस्थितियों में एक नबालिग के मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। ताजा मामला थाना कैंट क्षेत्र के वार्ड 24 शिवाजी मार्ग के बिंदाल नदी के पास का है। जहां बिंदाल नदी के पास एक नवजात के मिलने से हड़कंप मच गया। वही मौके पर पहुंचे क्षेत्र के पार्षद विशाल कुमार ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसकी इलाज के दौरान ही मौत हो गई है। वही पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
बता दें कि यह पूरा मामला रविवार सुबह साढें छह बजे का है। जहां कैंट स्थित वार्ड 24 शिवाजी मार्ग के पास से बहने वाली बिंदाल नदी से एक नवजात बच्चे की आवाज आ रही थी। इस पर कुछ लोग वहां गए, नदी के किनारे एक नवाजात के पड़े होने से उनके होश उड़ गए। उन्होंने इसकी सूचना क्षेत्र के पार्षद विशाल कुमार को दी। सूचना पर विशाल कुमार तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने नवजात को नदी से बाहर निकाला और दून अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी इलाज के दौरान ही मौत हो गई है। साथ ही इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी।
यह भी पढ़ें:अच्छी खबर: अब उत्तराखंड के युवाओं के लिए विदेशों में भी खुला नौकरी का पिटारा
अस्पताल प्रशासन ने नवाजत को निक्कू वार्ड में रखा है। जांच के बाद डाक्टरों का कहना हैं कि नवजात को चोट आई हुई। उसका उपचार चला रहा है। वहीं, पुलिस प्रशासन का कहना है कि नवजात को किसने नदी में फेंका इसकी तलाश हो रही है।