
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ‘ठाकरे’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, पहले दिन ही कमाए इतने करोड़
मुबंई: ‘ठाकरे’ फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एक्टिंग देखने के बाद आप वाहवाही करने पर मजबूर हो जाएंगे। महाराष्ट्र के टाइगर के नाम से मशहूर रहे बालासाहेब ठाकरे के जीवन पर आधारित फिल्म को देखने के लिए लोगों में काफी उत्सुकुता देखने को मिली। शनिवार को कई जगह ऐसे भी रहे, जहां फिल्म हाउसफुल चले। एक अनुमान के अनुसार नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ने रिपब्लिक डे के मौके पर करीब 12 से 15 करोड़ रुपए की कमाई कर डाली।
यह भी पढ़ें: j&k: त्राल में आतंकियों ने सेना के कैंप को बनाया निशाना, ग्रेनेड हमले के बाद की फायरिंग
शिवसेना पार्टी के संस्थापक बालासाहेब ठाकरेके जीवन पर आधारित बायोपिक फिल्म को हिंदी के अलावा मराठी व अंग्रेजी भाषा में भी रिलीज किया गया है। बालासाहेब ठाकरे के किरदार में नवाजुद्दीन सिद्दीकी की खासियत है उनकी जबरदस्त एक्टिंग और वह अपनी इस कला से हर किसी को मोह लेते हैं। ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श के अनुसार ‘ठाकरे’ फिल्म ने पहले दिन करीब 6 करोड़ की कमाई की।