
ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुई उत्तराखंड के किसानों पर बनी फिल्म “मोती बाग”
देहरादून: उत्तराखंड के लिए यह एक बहुत ही गौरवशील पल है। जहाँ उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के सांगुड़ा गांव के किसान विद्यादत्त शर्मा पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘मोती बाग’ ऑस्कर के लिए नॉमिनेट की गई है। वहीं इस से पहले यह फिल्म अंतरराष्ट्रीय शॉर्ट फिल्म समारोह में पहला पुरस्कार जीत चुकी है। यह फिल्म पहाड़ के पलायन, पर्यावरण, जल संरक्षण को लेकर किसानों की आपबीती पर बनाई गई है।
वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस फिल्म के ‘ऑस्कर’ में नॉमिनेट होने पर ट्वीट माध्यम से ज़ाहिर की है। साथ ही फिल्म के निर्देशक निर्मल चंद्र डंडरियाल और विद्या दत्त शर्मा के बेटे त्रिभुवन उनियाल शर्मा ने भी खुशी जताई है। आपको बता दें यह फिल्म 59 मिनट की है और उत्तराखंड की पहली फिल्म है जो ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुई है।
ये भी पढ़ें: शर्मसार: एक बार फिर दहेज के लिए महिला और तीन माह की मासूम को जिंदा जलाया