रामपुर: लोकसभा चुनाव के मद्दनेजर अपनी पार्टी को जीत दिलाने के लिए प्रचार-प्रसार में जुटी बसपा की मुखिया मायावती आज रामपुर और फिरोजाबाद दौरे पर हैं। इस दौरान वह अपने प्रत्याशियों आजम खां और अक्षय कुमार के लिए जनता से वोट की अपील करेंगी। सपा-बसपा-रालोद गठबंधन की दो साझा चुनावी जनसभाएं तय हैं।
यह भी पढ़ें: रोहित की मौत के मामले ने लिया नया मोड़, शक के घेरे में आए परिवार के सदस्य, पुलिस कर रही पुछताछ
जनता को लुभाने के लिए पहले मायावती रामपुर पहुंचेगी। वहां पहुंचकर वह एक विशाल जनसभा को संबोधित करके जनता से वोट की अपील भी करेंगी। पूर्व मंत्री आजम खां के समर्थन में रामपुर जिले के शारीरिक प्रशिक्षण केन्द्र के खेल मैदान (महात्मा गांधी स्टेडियम) में होगी। जिसके बाद दूसरी साझा रैली फिरोजाबाद के ग्राम मोहम्मद नवादा मक्खनपुर में होगी। फिरोजाबाद से सपा के अक्षय यादव प्रत्याशी हैं।